पंच दशनाम जूना अखाड़े के नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय मंत्री महंत रामेश्वर गिरीजी का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
परम पूज्य काशीगिरीजी महाराज का सपना था। की घाट के ऊपर भव्य मंदिर का निर्माण हो। परम पूज्य महाराज का वह सपना पूरा हो चुका। महाराज जी का सपना था। की श्रृंगेश्वर धाम पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित हो। मुख्यमंत्री की घोषणा भी है दो करोड़ रुपए की जनप्रतिनिधि आगे आए। उक्त संबोधन परम पूज्य मंहत रामेश्वर गिरीजी महाराज ने आज पंचनाम जूनाअखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने पर प्रथम आगमन पर गुरू भक्त मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। इस दौरान विधायक निर्मला भूरिया ने कहा कि तीर्थ स्थल हम सभी की आस्था का केन्द्र है और यहां का विकास हमारा दायित्व है। हमारेे लिए गर्व की बात है की हमारे तीर्थ के मंहतश्री आज अंतर्राष्ट्रीय पंचदश जूना अखाड़ा के सचिव निर्वाचित हुए। वहीं पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने कहा कि श्रृंगेश्वर धाम हमारी आस्था का केन्द्र है। तीर्थ स्थल का विकास हमे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करना है। गुरूदेव का निर्वाचन हमारे लिए गौरव की बात हैै। कार्यरत को सरदारपुर के पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि श्रंृगेश्वर धाम मालवा निमाड सहित हमारे आदिवासी अंचल के सभी सनातन धर्म के लोगों की आस्था का केन्द्र है। मंहत रामेश्वर गुरूजी अंतर्राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने पर उन्होंने सरदारपुर विधानसभा सहित संपूर्ण धार जिले की समस्त जनता की ओर से गुरुदेव को बधाइ दी। समारोह को जिला पंचायत सदस्य मालू डामोर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी आदि ने संबोधित किया। स्वागत भाषण नरसिंह वैरागी ने दिया।
जीएस डामोर भी पहुंचे
मंहतश्री के अंतराष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने पीएचई के पूर्व प्रमुख अभियंता एस डामोर भी मंहतश्री का स्वागत करने पहुंचे। डामोर ने मंहतश्री को शॉल-श्रीफल एवं साफा बांधकर स्वागत किया एवं मंहतश्री से आशीर्वाद लिया।
जगह-जगह हुआ स्वागत
परम पूज्य मंहत रामेश्वर गिरीजी का स्वागत जिले की सीमा में प्रवेश होते ही माही डेम से भक्तगण ने स्वागत किया। उसके बाद कोटडा धोलीखाली धतुरिया सहित जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। मंहतश्री का झकनावदा प्रवेश पर बडी संख्या में भक्तगण स्वागत के लिए पहुंचे, जैसे ही मंहतश्री का नगर आगमन हुआ। भक्त मंडल ने पुष्पवर्षा करते हुए मंहतश्री को मंच तक ले गए जहां सभी सामाजिक संगठनों ने मंहतश्री का शॉल-श्रीफल से स्वागत किया। इस मौके पर गुप्तगिरी महाराज गुजरात, विद्या भारती महाराज उज्जैन, नरसिंह देवला गादीपति श्यामदास महाराज, गढ़वाला हनुमान गादीपति एवं कैलाश गोस्वामी महाराज झकनावदा आदि संतगण भी उपस्थित थे। पश्चात झकनावदा बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत झकनावदा व धर्म जागरण मंच झकनावदा के सदस्यों एवं सरपंच बालू मेडाएमंत्री भीमसिंह कटारा जनपद पंचायत सदस्य संजय मांडोत, कांतिलाल कोटडिया, भवरलाल कोटडिया, फकीरचंद माली, मनोहर सिंह सेमलिया, महेश भांगू, जितेंद्र राठौड़, विकास जोशी, बबलू मांडोत, अजय वोहरा, राधेश्याम जमादारी, हरीश राठौर, विजय बहादुर सिंह झकनावदा, परीक्षित सिंह झकनावदा, राजेंद्र मिस्त्री शांतिलाल कासवा, पारस जैन, मंगलेश्वरदास बैरागी द्वारा महंतजी का पुष्पमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। महाराज जी का काफिला झकनावदा से धार झाबुआ की सीमा पर माही तट पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत पर्यटन स्थल श्रृंगेश्वर धाम की ओर रवाना हुआ जहां पर महंतजी द्वारा सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री 1008 काशी गिरीजी महाराज की समाधि पर पहुंचकर दर्शन कर व पुष्प अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया व उपस्थित भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, झाबुआ नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पेटलावद जनपद पंचायत सीईओ महेंद्र सिंह घनघोरिया, राजगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष भंवर सिंह बरोड़, जिला सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सेमलिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष घनश्याम सिंह सेमलिया, भेरूपाड़ा पंचायत सरपंच राधेलाल वसुनिया व गुरु भक्त मंडल द्वारा श्रृंगेश्वर में बाबा महाकाल का अभिषेक किया गया उसके पश्चात परम गुरु भक्त अरुण जी शर्मा के सानिध्य में स्वागत सम्मान समारोह श्रृंगेश्वर धाम पर रखा गया जिसमें गुरु भक्त मंडल व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा महाराजश्री का शॅल श्रीफल भेंट कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन पूनमचंद कोठारी ने किया आभार हेमंत कुमार जोशी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.