पंचायत चुनाव की सुबगाहट शुरू; पेटलावद की इन 3 पंचायतों की हुई आरक्षण की प्रक्रिया; जानिए कहां कौन लड़ सकता है चुनाव …

May

सलमान शैख़@ पेटलावद
पंचायत निर्वाचन 2021 तीन ग्राम पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जनपद सभाकक्ष पेटलावद में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में तहसीलदार निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवम मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बामनिया,रामपुरिया एवम मुल्थनिया के सरपंच एवम पंच पद के आरक्षण की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई
1,ग्राम पंचायत बामनिया में सरपंच हेतु अजजा महिला हेतु आरक्षित की जाकर 20 वार्डो में 10 वार्ड अजजा वर्ग हेतु एवम 02 अजा वर्ग हेतु एवम 03 वार्ड पि, वर्ग हेतु एवम शेष 05 वार्ड अनारक्षित की कार्यवाही की गई
2,ग्राम पंचायत रामपुरिया में सरपंच पद हेतु अजजा महिला का आरक्षण चक्रानुक्रम में आरक्षित किया गया कुल 13 वार्ड अजजा वर्ग हेतु आरक्षित होकर 07 महिला हेतु एवम 06 अजजा मुक्त हेतु आरक्षित चक्रानुक्रम में किया गया
3,ग्राम पंचायत मुल्थनिया में सरपंच हेतु अजजा मुक्त हेतु एवम 16 वार्ड में 15 अजजा वर्ग हेतु जिसमे 08 महिला हेतु एवम 07 अजजा मुक्त हेतु एवम 01 वार्ड अनारक्षित मुक्त का आरक्षण किया गया