पंचायत की बिना अनुमति से पूर्व में प्राप्त पट्टे से अधिक शासकीय भूमियों पर हो रहा अवैध निर्माण

0

लवेश स्वर्णकार/पन्नालाल पाटीदार@ रायपुरिया

ग्राम पंचायत रायपुरिया के वार्ड क्रमांक 20 में राजगढ़ मुख्य मार्ग पर आंगनवाड़ी भवन के समीप मकान निर्माण का कार्य जारी है।  इस कार्य को ग्राम पंचायत ने अवैध बताया है।इस अवैध निर्माण पर कार्रवाही के लिए पेटलावद एसडीएम को एक पत्र भी दिनांक 8 दिसम्बर को दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि गणपत नाथ पिता किशननाथ देवड़ा द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य अवैधानिक होकर गलत है इस मकान के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से कोई अनुमति नही ली गई है । इन्हें पूर्व में ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा ही आवासीय पट्टा प्रदान किया गया था परंतु प्राप्त पट्टे की जमीन से अधिक जमीन पर निर्माण भी किया जा रहा है। पंचायत ने पत्र में लिखा कि दिनांक 8 दिसम्बर को सम्बंधीत को सूचना पत्र भी दिया गया था परंतु इनके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग कर कार्य बंद नही किया गया, तब 10 दिसम्बर को पेटलावद एसडीएम को शिकायत कर अवगत करवाया गया ।
इधर झाबुआ मार्ग पर शासकीय जमीनों पर अवैध निर्माण किया जा रहा है रायपुरिया ने सरकारी जमीनों में हेराफेरी करवाकर कई जमीनों पर अवैध निर्माण कार्य राजस्व के नुमाइंदों की मोन स्वीकृति से जारी है तो एक आद जगह चरनोई जमीन पर भी अतिक्रमण होने का मामला चर्चा का विषय बना हुवा है ।

इनका कहना है-

आबादी जमीन है का मामला है जहां निर्माण हो रहा है वहा समीप आंगनवाड़ी भवन है, जिस पर तत्काल ग्राम पंचायत ने सम्बन्धित को नोटिस दिया है लेकिन नोटिस के बाद भी कार्य बंद नही किया गया तब पेटलावद एसडीएम पंचोली सर को मामले में कार्रवाही के लिए पत्र लिखा है अन्य जगह अवैध निर्माण की सूचना नही है कोई शिकायत आती है तो उस पर भी सज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को लिखेंगे। – सुखराम मेड़ा सरपंच ग्राम पंचायत रायपुरिया

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.