न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल ने एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2018-19 का आयोजन

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल ने एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2018-19 का आयोजन किया । स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्था के पूर्व प्रिंसिपल तपस मिश्रा, भारत सिंह झाला एवं आनंदीलाल पटेल ने माँ शारदा के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की । दीप प्रज्वलन पश्चात ध्वजारोहण तत्पश्चात स्कॉउट बैंड द्वारा राष्ट्रीय गीत बजाया गया । कार्यक्रम में संस्था के बच्चों द्वारा स्कूल चले हम थीम पर शानदार प्रस्तुति दी गई । विद्यार्थियों द्वारा स्पोर्ट्स डांस भी किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में पीटीआई शिक्षक संदीप जादौन के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा स्कॉउट बैंड के साथ परेड कर सलामी दी गई जिसे अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। इस दौरान रस्सा खेच, रिले रेस का भी आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट में हुए विभिन्न खेल में विजेता रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तपस मिश्रा ने कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप असफल होते है तो प्रयास नही छोड़े। निरंतर प्रयास और एकाग्रता सफलता की कुंजी है। भारत सिंह झाला ने विद्यार्थियों को अनुशासन की सीख देते हुए कहा कि जीवन मे अनुशासन बहुत जरूरी हैं । व्यवहार में अनुशासन के साथ साथ अनुशासित दिनचर्या भी जरूरी है । माता-पिता और गुरु कुम्हार के समान होते है जो आपको ऊपर से चोट देकर आपका जीवन निर्माण करते है । इसलिए हमेशा उनका सम्मान करें। आनंदीलाल पटेल ने विद्यर्थियों को कठोर मेहनत के कर सफलता अर्जित करने हेतु प्रेरित किया। संस्था रिपोर्ट कमलेश श्रोत्रिय ने प्रस्तुत की । संचालन ज्योति व्यास ने किया। आभार प्रिंसिपल उर्मिला मेम ने माना।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.