न्यायमूर्ति रूसिया ने वरिष्ठ अभिभाषकों का किया सम्मान

0

झाबुआ । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंड पीठ इन्दौर के न्यायमूर्ति एवं जिले के पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति विवेक रूसिया ने शनिवार को जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआके नव निर्मित एडीआर भवन का लोकार्पण तथा जिले में 45 से 50 वर्ष के मध्य वकालात कर रहे वरिष्ठ अभिभाषकों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विवाद का अविलंब एवं शीघ्र समाधान मध्यस्थता के माध्यम से अभिभाषक मानव समाज के कल्याण में तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में निराकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। इससे न केवल विचाराधीन न्यायालयों में वरन उच्च न्यायालयों में भी कार्य का बोझ कम होगा। वही न्याय की इस सहज प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान होगा। रुसिया ने कहा कि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का पदभार ग्रहण करते एक महा माह की अल्प अवधि में मैंने आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की संस्कृति एवं वातावरण को रूबरू देख आज मै गारवान्वित हो रहा हूं वही इससे ज्यादा वरिष्ठ अभिभाषकों के बीच सम्मान का गौरव प्राप्त करने का जो अवसर मुझे प्राप्त हुआ है वह अविस्मरणीय है। जिले के अभिभाषकों ने मुझे अपने अपने न्यायालयों की समस्याओं से अवगत कराया है इस दिशा में उसके समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। न्यायाधीशों की कमी की पूर्ति यथाशीघ्र की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीसी मलैया ने जिले में तथा जिला न्यायालय में लोक अदालत एवं मिडिएशन के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । वही एडीआर भवन के निर्माण तथा आधुनिक साजसज्जा के लिये शासन द्वारा जो सहायता उपलब्ध कराई गई उसके बारे मे विस्तार से बताया।
इनका किया गया सम्मान
रूसिया के कर कमलों से जिले वरिष्ठ अभिभाषक बाबूलाल संघवी, आनंदीलाल संघवी, रमेश डोशी, दिनेश सक्सेना, राजमल राठौर, पूनमचंद गादिया, व्यकंटेशराय अरोडा, यशवंत भट्टृ,मांगीलाल पुरोहित, जगदीशचन्द्र नीमा, आदि का शॉल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश राजेन्द्र नन्देश्वर तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सीमान सुलिया का विशेष योगदान रहा। इस दौरान कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी जोबट के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश डीएस चौहान एवं जिले के समस्त न्यायालयोंं के न्यायाधीश एवं अभिभाषक ,मीडियाकर्मी एवं बडी संख्या मे गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों को अभिभाषक संघ के सचिव हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री उपाध्यक्ष बद्रीलाल सोनी, विजय संघवी, कोषाध्यक्ष मुकेश बैरागी, एवं सौरभ सक्सेना ने प्रतीक चिन्ह संयुक्त रूप से मुख्य अतिथियों सहित मंचासीन अतिथियों को भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन न्यायािक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निलिमा देवदत्त एवं अभिभाषक वीरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन विशेष न्यायाधीश एवं अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश केसी बांगर द्वारा किया गया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आचार्य नामदेव ने दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.