नीलामी के आंकड़ों से करोड़पति बनी ग्राम पंचायत

0

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
ग्राम पंचायत रायपुरिया की 18 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया आज 16 मई को 11 बजे शुरु होकर 3 बजे खत्म हुई नीलामी प्रक्रिया के पूर्व नीलामी के मुख्य अतिथि के रूप में विट्ठल बाउजी, लालसिंह चौधरी, डॉ श्रीचंद्र स्वर्णकार, प्रकाश कोटडिया, शांतिलाल काग के हाथों मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर शुरु की गई। अतिथि के दीप प्रज्वलित के बाद मंच का पर पेटलावद जनपद के विट्ठल बाउजी सचिव मोहन मावी, तोलसिंह निनामा, मांगीलाल बिलवाल, राजेन्द्र सालवी की मंच पर उपस्थति के बाद नीलामी प्रक्रिया के लिए संचालन सुनील भंडारी द्वारा शुरू की। नीलामी प्रक्रिया में सरपंच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेंद्र लाला पंच गण तथा पत्रकार अजय पाटीदार, आशीष त्रिवेदी, पन्नालाल पाटीदार तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नीलामी प्रक्रिया में सर्वप्रथम अजजा उसके बाद विकलांग फिर अजा और फिर पिछड़ा वर्ग और अंत में अनाराक्षित दुकानों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायत द्वारा संपन्न कराई गई। नीलामी में 18 दुकानों की जो बोली लगाई गई बोली के इन आंकड़ों से ग्राम पंचायत रायपुरिया करोड़पति बन गई है। 18 दुकानों की नीलामी से करीब 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। इस बोली के बाद निलामी की शर्तों के अनुसार दो दिवस में नीलामी राशी की 25 प्रतिशत राशी पंचायत को जमा करना होगी ऐसा नही करने की दसा में नीलामी निरस्त मानी जाएगी और दुकाने पुन: नीलाम की जाएगी और नीलामी के पूर्व नगदी 13500 या 13500 का चेक देने वाले व्यक्ति से ग्रापं चेक लगाकर राशि वसूल कर निलामी की शर्तों के अनुसार उक्त 13500 रात सात की जाएगी। अंत मे आभार उपसरपंच महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर ने माना।
इन लोगो ने इन दुकानों पर नीलामी लगाई दुकान क्रमांक-
1 ज्योति जितेंद्र रावल
2 कांजी बाबूलाल
3 अमृतलाल सालवी
4 बाबू ताड़
5 दिलीप बहुगुणा
6 योगेंद्र निनामा
7 रतनबाई मोदी
8 राजेश बोरा
9 धर्माबाई जवरसिंह
10 प्रियंका निमजा
11 राकेश राणा
12 दीपक सोलंकी
13 मुन्नालाल जैन
14 अनिल मेहता
15 लालसिंह चौधरी
16 रचना जोशी
17 शांतीलाल ईश्वलाल
18 रमणलाल काग

Leave A Reply

Your email address will not be published.