निशा किन्नर मर्डर: चारो आरोपी रिमांड पर, पूछताछ में कई नए खुलासे होने के आसार

0

मुकेश परमार। क्राइम रिपोर्टर
किशोरपुरा राजस्थान पुलिस ने किन्नर निशा का गला दबाकर हत्या का साक्ष्य मिटाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रावतभाटा की पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सहित चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया। सीआई बाबूलाल ने बताया कि बकरा मंडी निवासी निर्मला पति राजू उर्फ निशा किन्नर ने 10 अक्टूबर को किशोरपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 379, 302, 120 में मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने रावतभाटा नगरपालिका चेयरमैन बकरा मंडी ममता किन्नर, निवासी पेटलावद जिला झाबुआ निवासी कमला बाई किन्नर, गांधी कॉलोनी निवासी चालक मुकेश, जिला झाबुआ पेटलावद मध्य प्रदेश निवासी इमरान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने पुलिस की मांग पर चारों को 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया। बाबूलाल ने बताया कि घटनास्थल की गाड़ी बरामद की पूछताछ की जाएगी इसलिए रिमांड लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.