निर्वाचन कार्य में बाधा डालने पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर हुई एफआईआर

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

आज जिले के थांदला मंडल के भाजपा  अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ( गोलू ) पर निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के आरोप में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, गोलू पर आरोप है कि रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष से वार्ड क्रमांक पांच के   प्रत्याशी मनीष बघेल के निर्वाचन फार्म को मंडल अध्यक्ष उपाध्याय  द्वारा अपने शर्ट में छुपा कर ले जाया गया एवं संबंधित कर्मचारी द्वारा पीछा करने पर भी तेजी से फॉर्म गायब कर दिया गया।

यह है पूरा मामला 

आज दिनांक 12/092022 को नगरीय निकाय चुनाव के नाम निर्देशन फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन था, तकरीबन दोपहर 2 बजे मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 5 के भाजपा प्रत्याशी समर्थ उपाध्याय (गोलू) अपना उम्मीदवारी का आवेदन जमा करने के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में उपस्थित हुए| इस दौरान मनीष बघेल द्वारा भी वार्ड क्रमांक 5 से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसकी  जांच की जा रही थी| इसी दौरान मंडल अध्यक्ष उपाध्याय,  मनीष बघेल के नाम निर्देशन पत्र की मूल प्रति अपने शर्ट में छुपा कर वहां से निकल गए जिसका पीछा संबंधित कर्मचारी द्वारा कार्यालय के बाहर तक किया गया किंतु उपाध्याय तेजी से वहां से निकल गए एवं बाद में लगभग 30 मिनट के उपरांत कार्यालय में उपस्थित होकर नाम निर्देशन फार्म वापस दिया और कहा कि गलती से चला गया था, इस कृत्य से शासकीय कार्य में एवं निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है इसलिए उपाध्याय पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इनका कहना है 

-भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय  वार्ड क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष बघेल के नाम निर्देशन पत्र की मूल प्रति को लेकर  कहीं चले गए थे, एवं 30 मिनट बाद वापस फार्म लेकर आएं, इससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला के प्रतिवेदन के आधार पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप उपाध्याय पर निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।- कौशल्या चौहान, थाना प्रभारी थांदला

-मैं अपना फॉर्म जमा करने एसडीएम कार्यालय में गया था, मेरे घर से अचानक फोन आया कि मेरा बालक  गिर गया है, डेस्क पर मेरे बैंक संबंधित कुछ दस्तावेज रखे थे, उन्हें साथ ले जाने में मेरे साथ मनीष बघेल का नाम निर्देशन पत्र भी गलती से आ गया, कुछ देर बाद मेरे द्वारा वापस जमा करा दिया गया। मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है ।

-समर्थ उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष थांदला

-काँग्रेस की  और से फार्म जमा करा दिया गया था, हमारा फार्म प्रशासन के सामने से संदीप उपाध्याय द्वारा गायब किया गया है, यह बहुत गंभीर अपराध है, इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।- गुरुप्रसाद अरोरा, वरिष्ठ काँग्रेस नेता

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.