निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप कटारा ने किया घर-घर जनसंपर्क, मांगे वोट

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

भाजपा से बागी होकर थांदला विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे दिलीप कटारा ने गुरुवार शाम खवासा में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान दिलीप कटारा ने घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया । दिलीप कटारा को क्षेत्र से अच्छा खासा जनसमर्थन मिलता दिखाई दे रहा है । कटारा द्वारा आज किए गए जनसंपर्क में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ तकरीबन 1दर्जन से अधिक सरपंच भी शामिल हुए । इससे पहले दोपहर में दिलीप कटारा और समर्थकों द्वारा ग्राम में वाहन रैली भी निकाली गई थी जिसमे लगभग 100 मोटर साइकिल एवं 1दर्जन चार पहिया वाहन शामिल थे । दिलीप कटारा द्वारा आज किए गए इस “शक्तिप्रदर्शन” ने क्षेत्र की राजनीति को एक बार फिर से गरमा दिया है। क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा समर्थन दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को मुसीबत बढ़ाता दिखाई दे रहा है । चुनावी समर में इतने दिनों से शांत दिखाई दे रहे जयस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार इलियास मचार ने भी भारी समर्थकों के साथ वाहन रैली निकाल जनसंपर्क किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.