झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
परवलिया एक तरफ प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे है। वही दूसरी और परवलिया बस स्टैंड पर नाली के पानी की वजह से गंदगी फैल रही है जिससे आसपास के लोगों समेत राहगीर परेशान है। इसकी वजह यह है कि नालियां नहींहोने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर रहता है जिसके चलते विवाद का कारण भी बन जाता है। वहींकुछ लोग अपने घरों के सामने पानी नहींइसलिए पानी का रुख सड़कों की ओर कर देते हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव संतोष माली से बात करनी चाही लेकिन उनका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर निकला। स्थानीय रहवासी द्वारा स्वयं के खर्च से पाइप लगाए गए तो कइयो ने स्वयं ही नाली खोदी जिससे पानी आगे की और निकल जाए बस स्टंैड पर रहने वाले शांतिलाल कटारा ने बताया कि बहुत परेशानी आ रही है। पानी रोड पर जमा होने से मच्छर पनप रहे है जिससे बच्चे बीमारी चपेट में आ सकते हैं। ग्राम पंचायत को कहते तो वो कहते है नालिया निर्माण मंजूर हो गई है लेकिन अभी तक नालिया निर्माण नहीं हुआ है।
Trending
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में
- भाजपा सरकार में शिक्षा और विकास का पहिया तेजी से बढ़ रहा है : कलसिंह भाबर
- व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन
- गणेश उत्सव और मिलाद-उन-नबी से पहले हुई शांति समिति की बैठक
- फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे है गैर आदिवासी, दस्तावेज संलग्न कर कार्रवाई की मांग हेतु सौंपा आवेदन
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया