हर्षवर्धन सिंह परिहार @ रानापुर
नगर के एक वार्ड में रहने वाली 15 साल 8 महीने की एक किशोरी को नगर का ही अल्पसंख्यक समुदाय का लड़का भगाकर ले गया है .. पुलिस ने माता पिता की सुचना पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है .. आरोपी के परिजन भी ताला लगाकर दाएं बाएं हो गये है ..टीआई रानापुर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है जल्दी ही बरामदगी कर ली जायेगी ..!! पुलिस के अनुसार आरोपी बालिग या नाबालिग यह संशय है इसलिए यह बाद में पता चलेगा