नवरात्री घटस्थापना मुहूर्त मंगलवार प्रात: 8 बजकर 27 मिनट से होगा प्रारंभ

0

झाबुआ। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का छय हुआ है अर्थात प्रतिपदा 28 मार्च मंगलवार को सूर्योदय बाद प्रात: 8 बजकर 27 मिनट पर प्रारंभ होकर मंगलवार रात्रिभर रहेगी अगले दिन सूर्योदय पूर्व प्रात: 6 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। यह जानकारी देते हुए बामनिया के पंडित भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार दोनों ही दिन प्रतिपदा उदय व्यापिनी नहीं बनी है अतरू वसंत नवरात्र चैत्र कृष्ण अमावस्या 28 मार्च मंगलवार प्रात: 8 बजकर 27 मिनट के बाद शास्त्रों में देवी का आह्वान एवं घटस्थापना का सर्वश्रेष्ट समय 28 मार्च यानी मंगलवार प्रात: करना ही श्रेष्ठ माना गया है। श्रेष्ठ समय की दृष्टि से प्रात: 9 बजकर 29 मिनट से दोपहर 2 बजकर 4 मिनट तक घटस्थापना की जा सकती है एवं दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट अभिजीत मुहूर्त में भी श्रेष्ठ समय रहेगा। पंडित शर्मा ने सभी धर्मावलंबियों के लिए नूतन वर्ष की मंगल कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.