नल जल व्यवस्था ठप्प, भरपूर पानी के बाद टैंकर से खरीद रहे पानी

0

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत की लापरवाही का खामियाजा नगरवासी भुगत रहे है। गांव में नल-जल व्यवस्था को ठप हो चुके करीब एक हफ्ता हो चुका है। अभी तक पंचायत पेटलावद रोड की पानी की टंकी जो से नल जल वितरण चालू नही कर पाई दिपावली जैसे त्योहार पर भी लोगों को टैंकर से पानी खरीद कर लेना पड़ा और पंचायत के जवाबदारों से कहने के बाद भी कोई संतोषप्रद जवाब आज भी लोगों को नही मिल पा रहा है जबकि कल्याणपुरा को माही प्रोजेक्ट से भी भरपूर पानी मिलता है उसके बाद भी लोग निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे है और वैसे भी पूरे नगर में एक दिन छोडक़र जल वितरण किया जाता है महीने में पन्द्रह दिन पानी देते है उसमें भी त्योहारों के समय पंचायत के इस लापरवाह रवैये से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.