झाबुआ लाइव डेस्क-
नर्सिंग छात्र संगठन भारत ने अपना समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम नाम एक ज्ञापन सांसद कांतिलाल भूरिया को सौंपा। इस दौरान संगठन के विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मप्र में आट्र्स, मैथ्स, कॉमर्स आदि विषय से जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों जिनमें मेल व फिमेल नर्स को शासकीय स्टाफ नर्स की भर्तियों में शामिल नहीं किया जा रहा है। वहीं एक ओर तो प्राइवेट कॉलेज को मान्यता देकर इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) की गाइड लाइन के मुताबिक 12वीं उत्तीर्ण सभी विषयों के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग कोर्स में एडमिशन दिया जा रहा है परंतु शासकीय नौकरी में शामिल नहीं किया जाना मप्र के नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं 24 जून 2017 को मप्र राजपत्र में बीएससी मेल नर्स 10 फीसदी भर्तियां शुरू की गई जिसमें जीएनएम से नर्सिंग कोर्स करवाने वाले मेल नर्स को सम्मिलित नहीं किया गया है, वहीं जीएनएम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी से मेल नर्स को भी शामिल किया जाए। साथ ही 10 फीसदी मेल नर्स कोटे को बढ़ाकर 50 फीसदी किया जाए, जबकि 10 प्रतिशत मेल कोटा फिक्स अन्य राज्यों व केंद्र सरकार की सभी नर्सिंग ग्रेड की भर्तियों में मेल फिमेल नर्स को समान अवसर दिए गए हैं। वहीं इस भर्ती में संविधान का खुला उल्लंघन किया गया है। छात्रों ने ज्ञापन में कहा कि प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज से बीएससी, जीएनएम नर्सिंग स्टूडेंट मेल-फिमेल को शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के समान अवसर दिए जाने की मांग की तथा लिखित प्रतियोगी परीक्षा की मैरिट के आधार पर ही शासकीय चिकित्सालयों में नियुक्ति की मांग की है।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।