नर्मदे हर के जयघोष के साथ नर्मदा सेवा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

0

झाबुआ । पवित्र तीर्थ स्थल गुप्त नर्मदा देवझिरी से ककराना तक की नमामि देवी नर्मदे के तहत नर्मदा उपसेवा यात्रेा सोमवार को ग्राम बिलीडोज में शारदा विद्या मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद तथा पौधारोपण कर ग्राम ढेकल पहुंची जहां बड़ी संख्या में सरंपच रमदा थाउसिंगार एवं नवदुर्गा समिति के प्रकाश, मुकेश, कमलेश, तडवी लक्ष्मण भूरिया तथा शैलेष दुबे आदि सहित पदयात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। ढेकल से नर्मदे हर के जयकारों के साथ तथा भक्तिगीतों के साथ ग्राम टिकडीमोटी पहुंची। गौरतलब है कि पर्यावरण एवं सस्कृति के सरंक्षण के लिये 150 किलोमीटर की यात्रा के माध्यम से जनजागृति पैदा करना तथा अपनी संस्कृति के प्रति आम लोगों तक पहुंचाना है। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने इस दौरान कहा कि मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के भाव से गुप्त नर्मदा से प्रकट नर्मदा तक 150 किमी किलोमीटर लंबी दस उपयात्रा का आयोजन जन जन में श्रद्धाभाव के साथ मां नर्मदा को यहां आमन्त्रित करना भी है। दोपहर 3 बजे नर्मदा उपयात्रा राणापुर के लिए प्रस्थान हुई जहां वह अपना रात्र कालीन ठहराव करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.