नदी को पुनजीर्वित करने के लिए महिला-बच्चे-बूढ़े कार्ययोजना बनाकर रहे श्रमदान

0

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
युवा वर्ग का जोश ओर समझ ने तलावली नदी को पुनर्जीवित करने में अब नए तरीके और सलीके से मुद्दे बनाकर काम करने का नया तरीका खोज निकाला है। 30 अप्रैल को तलावली के नाका फलिये में जल संसद में लिए गए। संकल्प को पूरा करने के लिए युवा, बच्चे, बूढ़े और महिलाओं ने नियमित श्रमदान करने का संकल्प लिया था। उसी को लेकर सुबह 6 बजे से 9 बजे तक गेती-फावड़ा लेकर तलावली नदी के गहरीकरण कर पुनर्जीवन के लिए जन समुदाय आगे आ रहा है। गौरतलब है कि इसी तारतम्य में 30 अप्रैल को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश की सभी नदियों के पुनर्जीवन के लिए हर वर्ग का आव्हान करते हुए संकल्प दिलाया कि नदी हमारी माता है और माता को पुनर्जीवन के लिए देश के सपूत हाथों की आवश्यकता है। हमें बिना किसी हानि लाभ की चिंता कर इसे बचाना है। इसी दिन प्रदेश की वह नदी जिसे जन अभियान परिषद द्वारा गोद लिया गया है, पर जल संसद का आयोजन रखा गया और सभी वर्ग के लोगों ने नदी गहरीकरण के लिए कार्य किया था। इसी कड़ी में जन अभियान परिषद झाबुआ में जिला समन्वयक वीरेंद्र ठाकुर के निर्देशन में जिले के ब्लॉक की 6 नदियों के पुनर्जीवन का कार्य चल रहा है। इस हेतु माहभर की एक विस्तृत कार्य योजना बनाई जा चुकी है जिसमे ग्राम पंचायत, प्रशासन और जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं सहित ब्लॉक समन्वयक, मेंटर्स ओर ग्रामीणजन इसमे सहभागिता कर रहे है। जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितिया ओर नवांकुर संस्था के सदस्य भी अपने अनुरूप सेवा प्रदान कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.