नकबजनी के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 1 लाख 35 हजार का माल किया बरामद

0

दीपक जैन/गगन पंचाल, कल्याणपुरा
विगत 9 अगस्त को रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्राम खेड़ा के बापू पिता गलिया डामोर के घर में पीछे की दीवार में सेंधमारी कर घर के भीतर रखी पेटी के अंदर से चांदी के आभूषण व नकदी कुल 3 लाख रुपए का माल चुराकर भाग गए। फरियादी की सूचना पर थाना कल्याणपुरा में धारा 457,380 भादवि का मामला दर्ज कर लिया तथा थाना प्रभारी केएल डांगी ने इस गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपनी टीम को सक्रिय कर दिया तथा दिन-रात मेहनत के बाद बदमाशों की तलाश की गई। इस दौरान विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम मुंडत का झिंझु पिता मंग्गा डामर ने अपने साथियों से साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए झिंझु को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की, जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के नाम बताए उन्हें भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिससे उक्त नकबजनी का पर्दाफाश हुआ तथा आरोपी झिंझु पिता मंग्गा डामर आयु 22 वर्ष निवासी मुंडत, नरेश पिता वसना परमार आयु 20 वर्ष निवासी खेड़ी, उमेश उर्फ बबलू पिता रामसिंह चौहान आयु 19 वर्ष निवासी संदला को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार एक अन्य आरोपी जो नाबालिग है उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनसे एक जोड़ चांदी की पायजेब, एक जोड़ टोटी कान की, एक तागली चांदी की एवं एक बोर चांदी का कुल कीमत 73 हजार 500 रुपए एवं 60 हजार रुपए कुल नकदी बरामद यानी एक लाख 33500 रुपए का माल बरामद किया गया। चोरों का एक साथी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाकर शेष माल भी बरामद किया जाएगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.