राज सरतलिया, पारा
श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद जी वृंदावन धाम की संस्था धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा भारतीय पारंपरिक खेल कबड्डी एवं तीरंदाजी को जीवित एवं प्रगतिशील रखने के लिए लगातार 11 वर्षो से इस तरह के आयोजन होरहे है। ओपन कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन इस वर्ष भी 1 दिसंबर को संपन्न हुआ । धर्म रक्षक के वॉलसिंह मसानिया ने बताया कि इस वर्ष हुई इस प्रतियोगिता में कबड्डी की कुल 32 टीमों ने भाग लिया समापन के दिन रात्रि में 12 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता चलती रही अंतिम मैच में बिजलपुर इंदौर और डकाचिया इंदौर की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें इंदौर बिजलपुर विजेता रही एवं डकाचिया इंदौर उप विजेता रही वही तृतीय स्थान के लिए न्यू क्लब टांडा ने बाजी मारी कबड्डी में बेस्ट रेडर का इनाम टांडा के कश्मीरी खान को मिला और बेस्ट केचेयर का इनाम देवेंद्र चौधरी को मिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम सिकंदर चौहान द्वितीय इनाम कैलाश मेडा तृतीय इनाम धर्मेन्द्र डामोर को मिला दो दिवसीय कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल श्रीवास्तव ने की एवम मुख्य अतिथि के रुप में कुंवर नरेश प्रताप राठोर सहारा समय ब्यूरो चीफ एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भुरिया , युवा मोर्चे के मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी,विशेष अतिथि में सुरेश कोठारी, शैलेंद्र राठौर ,राजा सरतालिया उपस्थित थे इस पूरे आयोजन में कबड्डी के रेफरी रतन सिंह रावत एवं राकेश परमार थे धर्म रक्षक संस्था के अमर सिंह कटारा ,सुमेर सिंह, राजेश डावर ,नरपत सिंह डावर, दीवान डामोर ,मोहन निगवाल, वीरेंद्र सिंह चौहान आदि कार्यकर्ताओं का इस पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
)