द्वितीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन यूनिफार्मड वूमेन इन रिसर्च एडमिनिस्ट्रेशन का आयोजन आज से ….

0

झाबुआ Live डेस्क….
मध्य प्रदेश जल विभाग एवं बीपी आरएनडी नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आज गुरुवार से कल शुक्रवार 20 दिसंबर तक दो दिवसीय द्वितीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन यूनिफार्मड वूमेन इन रिसर्च एडमिनिस्ट्रेशन का आयोजन किया जा रहा है।
वर्ष 2017 में दिल्ली में इस प्रकार का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया था, इस विशिष्ट विषय को लेकर हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन पहली बार दिल्ली से बाहर मध्य प्रदेश जेल विभाग द्वारा सेंट्रल अकैडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग कान्हासेया भोपाल में किया जा रहा है।
यह मध्य प्रदेश राज्य के लिए प्रथम अवसर है मध्य प्रदेश राज्य में महिलाओं को शासकीय सेवाओं में 33% आरक्षण दिया गया है। वर्तमान में मध्य प्रदेश जेल विभाग में 900 से अधिक वर्दीधारी महिला शासकीय सेवा कार्यरत है। द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज श्री नित्यानंद राय (ग्रह राज्यमंत्री भारत सरकार) के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ मीरा चड्डा बोरवणडकर (सेवानिवृत्त पूर्व महानिदेशक महाराष्ट्र) एवं बीपी आर एड डी नई दिल्ली तथा सुश्री सूतापा सान्याल सेवानिवृत्त आईपीएस पूर्व महानिदेशक यूपी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा। यह जानकारी जिला जेल प्रभारी राजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.