दो श्वानों की हत्या के मामले में थांदला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुए निलंबित.. संभागायुक्त ने जारी किया आदेश

May

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

विगत दो दिन से सोशल मीडिया पर चल रहे दोष वालों को घेर कर बेरहमी से डंडों से पीट-पीट कर मार दिए जाने वाले वीडियो मामले में दोपहर जिन सफाई कर्मियों ने श्वानों को मौत के घाट उतारा था, उनकी सेवा कल दोपहर में समाप्त कर दी गई थी, देर रात तीनों सफाई कर्मियों पर थाना थांदला में प्राथमिक की हुई दर्ज की गई थी और आज इस मामले में थांदला नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार ठाकुर को नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने निलंबित कर दिया है, विदित है कि भाजपा नेत्री एवं थांदला के वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद भूमिका सोनी एवं उनके बेटे पर गर्भवती श्वान मादा के दौड़े जाने की सजा नर एवं मादा स्वान को दी गई थी बैरमी से डंडों से पीट-पीट कर दोनों श्वानों को मौत के घाट उतार दिया गया था, घटना की जिले सहित आंचल में लगातार जिंदा हो रही थी पशु प्रेमी आक्रोशित थे, ज्ञापन दिए गए थे, सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा था और आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी थांदला को निलंबित कर दिया गया है।