दो दिवसीय धर्मरक्षक अंतर्राज्जीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

राज सरतलिया, पारा

धर्मरक्षक समिति द्वारा दो दिवसीय खेल महोत्सव का रविवार को भव्य शुभांरभ हुआ। दो दिन तक चलने वाली इस देशी खेल प्रतियोगिता में अंतर्राज्जीय खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा का शुभारंभ के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश कोठारी, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव व पत्रकार शैलेन्द्र राठौर थे। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर  जोबट व थांदला के बीच कबड्डी का मेच खेला गया जिसमे थांदला ने 25 अंक लेकर जोबट को हराया। धर्मरक्षक समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया कि समिति द्वारा लगातार प्रति वर्ष देशी खेल कबड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया रहा है, जिससे की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खिलाडिय़ों में लुप्त हो रहे देशी खेलों के प्रति रुझान बढ़े। साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिता से देशी खेल खेलने वाले खिलाडिय़ों को बेहतर प्लेटफार्म मिल सके व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सके। धर्मरक्षक समिति के प्रमुख मसानिया ने एक जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान खेल प्रतियोगिता मे प्रदेश के धार, झाबुआ, अलीराजपुर व उज्जैन जिले  के साथ साथ पडोसी राज्य गुजरात के दाहोद व गोधरा की कुल 45 टीमे भाग ले रही है। टूर्नामेंट में कबड्डी के फाइनल मैच की विजेता टीम को समिति द्वारा 15 हजार उपविजेता टीम को 7 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वही तीसरे नम्बर रही टीम को भी 3 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया प्रदान किया जाएगा।  साथ ही बेस्ट केचियर, बेस्ट रेडर को भी 500-500 रुपए पारितोषिक दिया। साथ ही तिरंदाजी स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, द्वितीय को 700 व तृतीय को 301 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।  सभी मेच के रेफरी राकेश परमार, रतनसिह डावरए रहेंगे। मैदान मैनेजमेंट कार्य बाबूलाल कटारा, विजेन्द्र सेमलिया, विजेन्द्र बघेल,  टाईमकीपर पवन परमार, स्कोरर जयदीप चौहान व कमेंटेटर मुकेश निंगवाल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.