दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीन शतरंज स्पर्धा का हुआ शुभारंभ

0

शह और मात का खेल है शतरंज : कानूनगो

स्पर्धा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि श्री कानूनगो।
स्पर्धा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि श्री कानूनगो।

झाबुआ। जिला चेस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतरविद्यालयीन शतरंज स्पर्धा का आयोजन स्थित जैन पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य मानवेन्द्र कानूनगो थे। अध्यक्षता चेस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी ने की। विषेश अतिथि के रूप में इंदौर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य निधि गुप्ता एवं चेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विवेकसिंह धाकरे उपस्थित थे। स्पर्धा के प्रथम दिन दो राउंड हुए। इसमें कुल 38 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर पहले दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य कानूनगो ने कहा कि शतरंज-शह और मात का खेल है। इसमें एक की जीत और दूसरे की हार होती है। इसे हमे पूरा मन लगाकर खेलना है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना है। हम प्राय: आउटडोर गेम्स तो खेलते ही है, लेकिन इन्डोरस गेम्स में यह सबसे महत्वपूर्ण खेल है। इसमे हमारी मानिसक कसरत होती है। चेस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भंडारी ने कहा कि यदि हमने शतरंज नहंी खेला तो हमारा जीवन अधूरा सा है।
अनमोल धाकरे ने दी मुख्य अतिथि को मात
पश्चात स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए प्रथम मैच शतरंज खेल के मास्टर 6 वर्षीय अनमोल धाकरे एवं मुख्य अतिथि कानूनगो के बीच रखा गया। जिसमें नन्हें खिलाड़ी अनमोल ने मुख्य अतिथि को पटकनी देते हुए यह खेल जीत लिया। जिस पर खिलाड़ी का तालियां बजाकर अतिथियों सहित समस्त विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन चेस एसोसिएशन की स्पर्धा संयोजक भारती सोनी ने किया।
प्रथम दिन हुए दो राउंड
स्पर्धा के प्रथम दिन दो राउंड हुए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उमा विद्यालय, शारदा विद्या मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, इंदौर पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय गैल, माध्यमिक विद्यालय हुड़ा स्कूल झाबुआ के साथ नवोदय विद्यालय थांदला, हिमालय स्कूल थांदला एवं पेटलावद तथा कालीदेवी विद्यालय के कुल 38 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर दो वर्गों में रखी गई है। षतरंज में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पर्धा का निर्णायक शतंरज के जाने-माने खिलाड़ी नरेन्द्र वतुर्वेदी को बनाया गया है। स्पर्धा के दूसरे दिन भी दो राउंड खेले जाएंगे। पश्चात समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले खिलाड़ी को क्रमश:गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रास पदक से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.