‘दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ’ अभियान में पुलिस ने वाहन चेकिंग कार्रवाई में बनाए 91 चालान

0

विपुल पंचाल, ब्यूरो चीफ झाबुआ
वाहन दुर्घटना तथा उनमें होने वाली दुखद मौतों में कमी लाने के लिए पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एसपी महेशचंद जैन द्वारा ‘दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाने वाले युवकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, प्रेशर हॉर्न वाले, बिना थर्ड पार्टी बीमा वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार चेकिंग की जा रही है। 25 जुलाई लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध तीन चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एक चालान, बिना हेलममेट वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 58 चालान, बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहनों के विरूद्ध पांच चालान व अन्य 24 के साथ कुल 91 चालान बनाए जाकर 34 हजार 500 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। एसपी जैन द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा, सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत निर्भया टीम द्वारा भी झाबुआ जिले के हाट बाजारों एवं स्कूलों में जाकर यातायात के नियमों की जानकारी प्रतिदिन दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना लायसेंस वाहन चलाने वालो, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, प्रेशर हॉर्न वालों, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध लगातार चेकिंग करे, चालानी कार्रवाई करे एवं नियमानुसार वाहन जब्ती की कार्रवाई करे। एसपी जैन ने प्रेसनोट के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की कि वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई न हो, इसके लिए शराब पीकर वाहन न चलाए, साथ बिना लाइसेंस, वाहन में प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करें, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन न स्वयं चलाये तथा ना ही परिवार में किसी अन्य को चलाने दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.