दुर्गा सप्तशती पाठ एवं अखंड रामायण जी की पूर्णाहुति पर नगर में निकली विशाल कलश यात्रा, हुआ एकादश कुंडा दुर्गा सप्तशती यज्ञ

May

झाबुआ लाइव Desk

चतुर्विधा योग आश्रम अम्रतसर से पधारे संदेश के सानिध्य में आचार्य श्री पंडित कैलाश जी त्रिपाठी के आचार्यत्व में नगर के कालिका माता मंदिर प्रांगण में एकादश कुंडात्मक दुर्गा सप्तशती यज्ञ एवं अखंड रामायण की पूर्णाहुति भंडारे के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानन्द नगर उमापति महादेव मंदिर से कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई। झाबुआ नागर हजारों श्रृद्धालुओं ने तन-मन से भाग लिया अंत में समिति सदस्यों दीलीप पालिवाल, ओमप्रकाश जी भट्ट नरेन्द्र राठौरिया, दीलीप कुशवाहा, जोशी जी, राधेश्याम परमार श्री मालवीय एवं मनोज सोनी (कृति ज्वैलर्स ) ने आभार माना।