दिल्ली में हुई ‘पानी’ संगोष्ठी में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ जीएस डामोर हुए शामिल

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
जिले की राजनीति में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवा चुके प्रतिभाशाली नेता जीएस डामोर ने ग्रामीण अंचल मे जलसंकट दूर करने को लेकर दिल्ली के होटल मेरिडियन जनपथ रोड न्यू दिल्ली में पानी के विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा सफाई अर्जुनराम मेघवाल व मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल व सामाजिक कार्यकर्ता अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के जीएस डामोर, चेयरमैन एसएन के कॉरपोरेशन एवं अध्यक्ष पीएचडी चैंबर अनिल खेतान, सार्वजनिक नीति एवं व्यवसायिक स्तंभकार सुश्री सुबी चतुर्वेदी, यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ एसके सिंह आदि शामिल हुए जिसमें मुख्य वक्ता जीएस डामोर ने पानी के विषय पर संगोष्ठी में बताया कि वाटर बजटिंग की आवश्यकता है जिन क्षेत्रों में पानी अधिक है उन क्षेत्रों से पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पानी भिजवाया जा सकता है। यह कार्य नेशनल वाटर ग्रीट सिस्टम के माध्यम से किया जा सकता है इससे जिन राज्यों में बाढ़ से नुकसान होता है उन राज्यों में बारिश से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है एवं जिन राज्यों में पानी की कमी होती है उन राज्यों में पानी की पूर्ति हो सकती है इस गरिमामई कार्यक्रम में कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसर एवं स्टूडैंट्स व दिल्ली नगर निगम के कई पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकारगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन फोर्थ वॉइस मीडिया नेटवर्क के संस्थापक डॉक्टर शिवकुमार राय द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.