दिक्कत में किसान : पानी की निकासी के लिए ठेकेदार ने नहीं डाले सडक़ पर पाइप, किसानों के खेतों में घुस रहा बारिश का पानी

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
उमरिया वजंतरी ग्राम में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के चलते निर्मित की गई सडक़ से बिना मैजरमेंट के निर्मित कर दी गई जिसका खामियाजा सडक़ के आसपास स्थित किसानों को भुगतना पड़ रहा है। ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से ऐसी सडक़ का निर्माण जिससे बारिश का सारा पानी आसपास स्थित खेतों में घुस रहा है और किसान इससे काफी परेशान दिखाई दे रहा है। क्योंकि किसानों ने खेतों में बोवनी कर दी है और कुछ खेतों में बीज अंकुरित हो चुके हैं और बिना मैजरमेंट व प्लानिंग की बनाई सडक़ से अब खेतों में पानी भर रहा है। सडक़ में उचित पाइप लाइन व पानी की निकासी नहीं होने के चलते उक्त नवनिर्मित सडक़ भी पहली ही बारिश में उखडऩे की आशंका व्यक्त की जा रही है। किसान बाला मानसिंह भाबर ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उचित पानी की निकासी नहीं होने के चलते उनके खेतों में पानी भर रहा है और उनकी कपास की फसल को अभी से ही नुकसान हो रहा है। जब किसान बाला ने ठेकेदार से संपर्क और अपनी परेशानी बयां की तो ठेकेदार ने पाइप डालने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। अब किसानों की पीड़ा है कि बारिश का मौसम है और रोड का पानी खेतों में भर रहा है जिससे उनकी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है जिसकी भारपाई कौन करेगा? यह उमरिया वजंतरी के किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.