दाहोद संस्कार सोश्यल ग्रुप-श्रीराम यात्रा आयोजन समिति रामनवमीं पर करेगा विभिन्न आयोजन

0

झाबुआलाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
संस्कार सोश्यल ग्रुप तथा श्रीराम यात्रा आयोजन समिति द्वारा दाहोद शहर में रामनवमी के पावन पर्व पर भगवान श्रीराम की भव्य यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर ठक्कर फलिया स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर (राजस्थान पंचायत भवन) में सर्वसमाज के महानुभावो एवं मंडलों के बीच एक मीटिंग का आयोजन किया गया था। संस्कार सोश्यल ग्रुप तथा श्री राम यात्रा आयोजन समिति द्वारा पिछले साल हजारों रामभक्तों के साथ भगवान श्रीरामजी की भव्य रामयात्रा निकालने में आई थी जिसकी सफ़लता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी भगवान रामजी के जन्मोत्सव के दिन दाहोद के सर्व सनातन धर्मप्रेमियों के साथ मिलकर जय श्रीराम के जयघोष के साथ सडक़ों पर उतरकर 25 मार्च के दिन भगवान श्रीरामजी की श्रीराम यात्रा निकालने की तैयारी जोर शोर से शुरू की गई। इस रामयात्रा के आयोजन बैठक में विविध समाज के महानुभावोएसामाजिक धार्मिक मंडल के डेढ़ सौ से भी ज्यादा राम भक्तों के साथ मिलकर श्रीराम यात्रा धाम धूम से निकालने की रूपरेखा तैयार की गई हे जिसके तहत श्रीराम यात्रा तारीख 25 मार्च के दिन राजराजेश्वर मंदिर ठक्कर फलिया से दोपहर के 2.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह यात्रा ठक्कर फलिया, राजराजेश्वरी महादेव मंदिर से बस स्टैंड, स्वामी विवेकानंद चौक, चार थाबला, सरस्वती सर्कल से होकर वापस स्वामी विवेकानंद चौक, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन से वापस श्रीराज राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। तत्पश्चात भगवान श्रीराम की महाआरती कर इस रामयात्रा की पूर्णाहुति करने में आएगी। इस रामयात्रा में अतिथि विशेष के रूप में संत महंत दयारामदासजी महाराज (दाडकीवाले) पीपलखूंटा मध्यप्रदेश के साथ साथ जिले के अन्य मंदिरों के साधु-संतों की विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। भगवान के चरित्र निर्देशित अलोकिक एवं मनोरम झांकियां, अखाड़े, नाशिक ढोल, बैंड बाजा, एवं डीजे की मधुर सुरावली के बीच भव्य यात्रा में जुडक़र विविध संगठनो, सेवाभावी संस्थाओ द्वारा यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह पर स्वागत समारोह एवं खाने पीने के स्टोल की व्यवस्था भी की गई है। हजारों की संख्या में राम भक्तो की उपस्थिति का अंदाजा समिति द्वारा किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान संस्कार सोश्यल ग्रुप तथा श्री रामयात्रा आयोजन समिति ने सभी रामभक्तो से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.