झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एवं दाहोद वासियों की लंबे समय की मांग व दाहोद के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह भाभोर द्वारा रेलवे मंत्रालय में प्रस्ताव रखने पर रेलवे मंत्रालय द्वारा मुंबई से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जाने वाली दैनिक अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का 6 महीने के लिए अस्थाई तौर पर दाहोद का स्टॉपेज मिलने से दाहोद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुंबई से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 12953/54 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस का 6 मई से 5 अक्टूबर 2018 तक अस्थाई तौर पर मुंबई से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जाते समय रोजाना रात्रि को 12.39 बजे दाहोद पहुंचेगी तथा हजरत निजामुद्दीन से मुंबई की तरफ जाते समय यह ट्रेन रात्रि के 2.21 मिनट को दाहोद पहुंचेगी। इन 6 माह के अंतराल में इस ट्रेन की टिकट की बिक्री ज्यादा होगी तो आने वाले समय में इस ट्रेन का दाहोद का स्टॉपेज कायमी कर दिया जाएगा ऐसा आधारभूत सूत्रों द्वारा जानने को मिला है।