दबंग की मनमानी ग्रामीणों पर पड़ रही भारी, ट्यूबवेल बंद होने से ग्रामीण तरसे पेयजल को

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
ग्राम में हर साल की तरह इस साल भी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे है। वजह है यहां पर नलजल योजना के अंतर्गत लाखों रुपये की लागत से बिछाई गई हैं पाइप लाइन, कुआं और तो है परंतु दबंगों द्वारा टयूबवेल को निरंतर चलने नहीं दिया क्योंकि क्योंकि दबंग व्यक्ति द्वारा कभी मोटर तो कभी केबल को काटकर बोरिंग में गिरा दिया जाता हैं। कही बार ग्राम पंचायत द्वारा इस असामाजिक तत्व को समझाया गया परंतु वे मानने को तैयार नहीं है। नलजल योजना के अंतर्गत यहां सापन नदी पर एक कुआं बनाया गया परंतु जो कुआं पंचायत ने बनाया गया था वो सापन नदी की चट्टान के ऊपर बनाया गया था जब सापन नदी में पानी होता है तब गांव में पानी मिलता हैं। अगर नदियां में पानी नहीं हो ता तब गांव के लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकते है। इस नदी में पानी धमोई तालाब से झाबुआ के लिए पानी छोड़ा जाता हैं तब इस सापन नदी में पानी आता है तब ग्रामीणों को पानी नल-जल योजना के तहत मिलता हैं जो दो माह से नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को पानी, यहां पर तीन हैंडपंप हैं जो यहां के ग्रामीणों को पानी से राहत पहुंचाता हैं। एक निजी ट्यूवबेल हैं जो रोजाना बाजार के लोगों को पानी की दिक्कत न हो उसके लिये रोजाना सुबह में एक घंटे पानी ग्रामीणों को दिया जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा कही बार आला अधिकारी को जिसकी जानकारी दी गई परंतु इसकी समस्या का हल नहीं हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.