दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण योग शिक्षा की छात्रों को दी जानकारी

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण का किया निरीक्षण रानापुर में आज दक्षता प्रशिक्षण का निरीक्षण राज्य शिक्षा केंद्र के दल द्वारा किया गया। स्थानीय उमावि राणापुर में चल रहे उक्त प्रशिक्षण में विकास खंड की प्राथमिक शालाओं के कुल 80 शिक्षक इस प्रशिक्षण में उपस्थित हुए, जिन्हें दक्षता के विभिन्न स्तर में बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा जानकरी दी गई। मास्टर ट्रेनर के रुप में पांगुसिग भाबोर, शौकत अली सय्यद, दीपक राजावत, मदन सिंह परिहार, पंकज कुमावत प्रशिक्षण दे रहे है। जिले से नियुक्त जिला मास्टर ट्रेनर इदरीस खान ने योग के ऊपर विभिन्न आसनों को कर के योग शिक्षा की जानकारी दी। वही बिहारीलाल सोनी ने शाला सिधी की जानकारी दी। राज्य शिक्षा केन्द्र के दल में स्वामीनाथ पांडे, अशोक खरे ने उपस्थिति शिक्षकों से चर्चा की व उन्हें बताया कि यहां से शाला में जाने के पश्चात इसका आपको अपने कौशल के रूप में विकसित करना है। इस अवसर पर बीआरसी मनीष पंवार, प्रशिक्षण प्रभारी रजनीकांत नाहर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.