थाना स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्टार क्लब B ने कबड्डी तो फ़्रेंड्स क्लब ने वालीबॉल के खिताब जीते

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट

उप पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर रेंज के मुख्य आतिथ्य में अनिल कुमार शर्मा , एसपी महेशचंद जैन की अध्यक्षता मे कोतवाली थाना ज़िला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन झाबुआ के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता मे कबडडी, वालीवाल खेल मे लगभग 94 खिलाड़ियों ने सहभागिता की | कबडडी में खेले गये।संघर्षपूर्ण  फाइनल मुक़ाबले मे स्टार क्लब B की टीम ने स्टार क्लब A को 28-26 अंकों से पराजित कर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया ।वही वालीवाल के फाइनल मे फ़्रेंड्स क्लब ने पुलिस लाइन को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। भारत सरकार गृह मंत्रालय एंव पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व ज़िला पुलिस के मार्गदर्शन मे खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिले के समस्त थाना क्षेत्रों मे थाना स्तरीय आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक सीएस बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने मे अवलोक शर्मा, जयंतीलाल परमार, जयवेंद, कालूसिंह राठौर , विजय बारिया आदि ने योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.