थांदला में लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही, रिश्वत लेते हुए ये अधिकारी हुए ट्रैप..

0

शान ठाकुर @झाबुआ Desk 

अब से कुछ देर पहले लोकायुक्त पुलिस ने थांदला के खंड स्त्रोत समन्वयक संजय सिकरवार को ₹11000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है, बताया जा रहा है कि थांदला की एक निजी संस्था जिसकी मान्यता दिसंबर 2024 में रद्द हो चुकी थी उसके नवीनीकरण के लिए सिकरवार ने संस्था के प्रमुख से पेसो की मांग की थी और आज 11000 रुपए की पहली किस्त लेते हुए लोकायुक्त ने खंड स्रोत समन्वयक सिकरवार को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि सिकरवार द्वारा ये राशि संस्था के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्यामलाल के हाथो ली जा रही थी , फिलहाल संबंधित पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.