थांदला के युवा ने कॉविड संक्रमण काल में सेवा देते हुए किया अपना एमबीबीएस पूर्ण

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कोविड महामारी इस दौर में थांदला नगर के युवा नवल मेहता ने चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में अपनी सेवाएं देने के साथ.साथ एमबीबीएस की डिग्री भी पूर्ण कर ली। डॉक्टर नवल ने कोविड की दूसरी ओर भयावह लहर में अपनी सेवाएं देकर कई मरीजों का उपचार किया। साथ ही थांदला नगर आसपास के क्षेत्रों से आने वाले कई गंभीर मरीजों को ऐसे समय में जब बेड मिल पाना, या फिर उपचार हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करना हो ऐसे समय में उचित मार्गदर्शन एवं कई गंभीर मरीजों को बेड भी उपलब्ध करवाने में मदद करवाई। डॉक्टर नवल ने चिरायु हॉस्पिटल के ही चिरायु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण की। उनकी इस उपलब्धि पर पिता पारस मेहता, माता हर्षा मेहता, भाई दिशांक मेहता सहित परिजनों, मित्रों, समाजजनों एवम नगर वासियों ने शुभकामनाएं दी। साथ ही कोरोना के इस काल में मरीजों का उपचार एवं सहायता करने हेतु साधुवाद भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.