तो क्या पूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है झाबुआ जिला …!

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

जिला आपदा प्रबंधन की बैठक क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, प्रभारी कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवं थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया की उपस्थिति में हुई.. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 सप्ताह का पूर्ण लगाने का सुझाव राज्य शासन को भेजा जा रहा है राज्य शासन के अनुमति के बाद शायद आने वाले दिनों में 1 हफ्ते का पूर्ण जिले में लगाया जाएगा।

इसके साथ ही अभी तक जिले के नगरीय क्षेत्रों में जो हाट बाजार प्रतिबंधित है उसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक निर्णय ये लिया गया कि अभी तक शादी एवं अन्य आयोजनों में जो खुले हॉल में 100 लोगों की एवं बंद हॉल में 50 लोग की अनुमति थी उन आयोजनों में डीजे एवं बैंड का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

इसके साथ ही ये व्यवस्था की जा रही है कि हर ग्राम पंचायत के कोटवार को जिस गांव में शादी होगी तो कोटवार द्वारा संबंधित अनुभाग के एसडीएम को शादी की सूचना देनी होगी सूचना मिलने के पश्चात एसडीएम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को जिस घर में शादी है वहां भेजेंगे और समझाइश देंगे कि आप शादी में कम से कम लोगों को आमंत्रित करें,

बैठक में थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने यह सुझाव रखा कि एकदम लॉकडाउन ना लगाया जाए अगर लॉक डाउन लगाते भी हैं तो कुछ घंटे का समय तय किए जाए जिसमें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सके इसके साथ ही उन्होंने यह सुझाव भी रखा कि जो मादक पेय पदार्थ है उस पर रोक लगाई जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जो सर्दी खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं उसका मुख्य कारण यह पेय पदार्थ है इस पर रोक लगती है तो हो सकता है बहुत हद तक हम कोरोना पर काबू कर पाएंगे।

बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता ने यह कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का विस्फोट हो चुका है बिना टेस्ट के लगातार मौतें हो रही है इसके लिए प्रशासन को और सजगता अपनानी होगी, मेहता ने ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ नाम भी बताएं जिन लोगों की सर्दी और बुखार के बाद अचानक मौत हुई है इसलिए प्रशासन को इस और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक में क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रभारी सीएमएचओ को यह निर्देश दिए कि कोरोना की आपदा से निपटने के लिए जो स्पेशल आईसीयू का निर्माण किया गया था वह अभी तक चालू क्यों नहीं हो पाया हैं उसे जल्द से जल्द चालू करें क्योंकि यह आपदा का समय है अगर इस समय हम आईसीयू को शुरू नहीं कर पाए तो लोगों के मन में सरकार और प्रशासन के प्रति कही ना कही प्रश्नचिन्ह लगेगा, इसके साथ की ये सवाल भी उठाया की क्या किसी को निजी लाभ देने के लिये ये अब तक शुरू नहीं हो पाया है..??

संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में जिले में सख्त लॉकडाउन प्रभावी हो सकता है….

Leave A Reply

Your email address will not be published.