तेजादशमी पर ढोल-ढमाकों के साथ निकाला काकनवानी-मदरानी में जुलूस

0

20160911_100603 झाबुआ लाइव के लिए काकनवानी से राहुल पंचाल की रिपोर्ट-
तेजादशमी के उपलक्ष्य में शिव मंदिर पर स्थित तेजाजी मंदिर से विशेष ढोल ताशों के साथ भव्य जुलूस गांव में निकाला गया। इसके बाद तेजाजी की आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में मन्नतधारी उपस्थित थे। इसी के साथ मन्नतधारियों ने अपनी मन्नतें पूरी होने पर तांतियां तोड़ी और नए मन्नतधारियों ने अपनी मन्नतें ली। इस दौरान तेजाजी मंदिर पर नवमी की रात को तेजाजी का नाटक हुआ जो देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में कालूरामजी राठौड़, बिजिया बारिया, शांतिलाल राठौड़, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर, सुरेश पंचाल, ममलाल पंचाल, राहुल पंचाल, गोलू पंचाल, मीनल राठौड़ एवं सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा।
मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट-
शनिवार शाम से देर रात को वीर तेजाजी मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओ ने देर रात तक जागरण कर भजनों का आनंद लिया। आज तेजादशमी के उपलक्ष्य में वीर तेजाजी का जुलूस पूरा गांव में बैंडबाजे और ढोल-ढमाकों के साथ निकाला गया। मन्नतधारियों ने पिछले साल बंधी हुई तांतिया तोड़ी, मंदिर को समिति द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस दौरान बड़े ही आनंद पूर्वक श्रद्धालुओं ने गांव में जुलूस निकाला जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.