तेजादशमी के पर्व पर भक्तों ने तांती तोड़ उतारी मन्नते, नगर में निकाली शोभायात्रा

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
तेजादशमी का पर्व कल्याणपुरा आम्बा माता मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास से भक्तों व मन्नतधारियों ने मनाया। इस दौरान तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन किया गया, जिसमे एक नवमी की रात्रि में भजन कीर्तन जागरण करते हुए सुबह पूजा अर्चना के बाद मंदिर से होते हुए जुलूस पूरे नगर में भ्रमणकर मंदिर पहुंचा, जहां पर आरती के बाद पूरे वर्षभर काटे हुए जीव जन्तुओ काटने वाले को तेजाजी महाराज के नाम से ताती बांधी गई,जिसे तेजाजी के अंश स्वरूपश्री दुलेसिंह परमार द्वारा तातियो का निवारण किया, काटा गया। यह क्रम अनवरत शाम करीब 6 बजे तक चला पंद्रह से भी ज्यादा तातियो को काटा गया समिति के सदस्यों भेरूलाल जी राठौड़, गिरधारी राठौड़, कन्हैयालाल पांचाल, कचरू प्रजापत, दादुलाल राठौर, मंदिर के पुरारी लल्ला महाराज उकार चौहान, भारत राठौड़,मोटा ठाकुर, लक्षमण चौहान, खीमा चौहान, पुष्पेंद्र रघुवंशी,प्रकाश सहित अन्य समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.