झाबुआ। परम् पूज्य वंदनीय दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा द्वारा प्रतिश्ठित जैन तीर्थ स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव 22 जनवरी से धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें निश्रा प्रदान करने हेतु परम् पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय रविन्द्र सूरीश्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती परम् पूज्य शासन प्रभावक महामांगलकि प्रदाता जीवदया प्रेमी मुनिप्रवर ऋषभचन्द्रविजयजी मसा एवं मुनिराज रजतचन्द्र विजयजी मसा आदि मुनि मंडल पधार रहे है। रतनलाल रूनवाल की स्मृति में श्यामुबाई रूनवाल परिवार द्वारा आयोजित उक्त भव्य आयोजन को लेकर श्री संघ एवं रूनवाल परिवार द्वारा तैयारियां की जा रहंी है। त्रि-दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन 22 जनवरी को प्रात: 8 बजे गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर पर नवकारसी का आयोजन होगा। यहां से 9 बजे पूज्य गुरू भगवंतों का शहर में प्रवेश होगा। सुबह साढ़े 10 बजे बावन जिनालय में धर्मसभा होगी। दोपहर 2 बजे पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल द्वारा पढ़ाई जाएगी। रात्रि साढ़े 7 बजे भक्ति भावना का कार्यक्रम एवं लक्की ड्रा का आयोजन होगा। 23 जनवरी को सुबह 7 बजे भक्तामर एवं गुरू चालीसा का मंगलपाठ, सुबह भक्ति संगीतमय पाश्र्वनाथ वंदनावली का आयोजन होगा। दोपहर भक्तामर महापूजन पश्चात प्रभावना वितरित की जाएगी। 24 जनवरी को सुबह 7 बजे भी भक्तामर एवं गुरू चालीसा का मंगलपाठ एवं लक्की ड्रा तथा प्रभावना, साढ़े 9 बजे ‘भगवान मैं तुझे भूलू नहींÓ संगीतमय आयोजन, दोपहर सवां 12 बजे राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की गुरूपद महापूजन होगी।
Trending
- जिले में एसआईआर का कार्य सतत रूप से जारी, कलेक्टर के निर्देश पर किया निरीक्षण
- पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, ऑटो डील और फार्म हाउस से चोरी गया डेढ़ लाख का मशरूका बरामद
- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आदर्श ग्राम में बोरी बंधान का कार्य किया
- ग्राम ढेबर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, दो की मौत
- कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल
- बाइक सवार को ट्रॉले ने मारी टक्कर, देवर-भाभी ने मौके पर दम तोड़ा
- कुरैशी समाज की इज्तेमाई शादी 24 नवंबर को, छः जिला जमात द्वारा मालवा-निमाड़ मे दिए जा रहे हे दावतनामे
- पालकों की बैठक में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की
- एसआईआर में जानकारी उपलब्ध करने के लिए बीएलओ घर घर दे रहे दस्तक, लेकिन कई परेशानी आ रही
- काउंसलर लखन राजगौर SIR कार्य के लिए रात तक कर रहे जनता की मदद
Next Post