Trending
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
- जनजाति गौरव दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन में बोले वक्ता- महिलाओं ने ही अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को जीवित रखा
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
- चोरों के हौसले बुलंद, कुएं में से फिर निकाल ले गए वाटर सप्लाई की मोटर
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
झाबुआ। जिले में आज कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन गौरीशंकर बिसेन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बिना भेदभाव किए दिन-रात मेहनत कर सभी देशवासियों के लिए खाद्यान्न का उत्पादन करता है। खेती करते समय किसानों को कई प्रकार के जोखिम का सामना करना होता है। आवश्यकता से अधिक पानी बरस जाना, कम पानी गिरना, ओले गिर जाना, सर्पदंश, बिजली करंट, पेड़ गिर जाना कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है। इस तरह की घटनाएं कई किसानों को विकास की मुख्य धारा से पीछे धकेल देती है। शासन ने इसके लिए निर्धारित किया है कि कृषिगत आपदा और कृषिगत दुर्घटना अथवा कृषि कार्य करते समय किसान की मृत्यु हो जाए तो आर्थिक सहायता किसानों को उनके बैंक खातों मे तत्काल जमा हो जाए। किसान को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारी त्वरित गति से करे। साथ ही उस किसान की मृत्यु होने पर पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करे कि उसे एफआईआर के मामले में ज्यादा परेशानी नहीं आए। कलेक्टर से लेकर पटवारी तक इस कार्य को अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समझे और किसान को तत्काल 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने में संवेदनशीलता के साथ अपनी भूमिका निभाएं। कृषि मंत्री बिसेन ने किसानों की खेती से जुड़ी समस्याओं को समझते हुए मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के विवादों का निराकरण भी शीघ्र करे। मंत्री बिसेन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आने वाले समय को और बाजार की आवष्यकताओं को देखते हुए अपनी फसल का चुनाव करे। किसान के लिए शासन द्वारा अनेकों हितैषी योजना कृषि विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। इसके साथ ही किसान योजनाओं का लाभ लेते हुए तकनीकी पहलुओं को अपनाकर खेती को लाभ का धंधा बना सकता है। षासन इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। किसान को घाटे की खेती करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। इसके लिए किसान अब स्वयं की पसंद के उपकरण खरीदे एवं शासन की योजनाओ का लाभ ले। अब एमीएग्रो से उपकरण खरीदने की बाध्यता को शासन द्वारा समाप्त कर दिया गया है।
कृषि मेले में किसानों को सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि किसान उन्नत तकनीकों का उपयोग कर फसल उत्पादन कर रहा है। फसलों का समर्थन मूल्य शासन द्वारा तय किए जाने से किसान को उचित भाव फसल का मिलने लगेगा और खेती किसान के लिए लाभ का धंधा बन सकेगी। कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन, जिपं सीईओ अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे, सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया, जिलाध्यक्ष भाजपा दौलत भावसार सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे। मेले में स्वागत भाषण उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण त्रिवेदी ने दिया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया। मेले में उपस्थित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया। मेला स्थल पर विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाकर योजनाओं से संबंधी प्रचार सामाग्री का वितरण किया गया। मेला स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई।