ढोल ग्यारह पर निकला भव्य जुलूस ; अगले बरस तु जल्दी आ के नारों के साथ गणपति को दी विदाई

0

दिनेश वर्मा @ भगोर

ढोल ग्यारस पर भगोर में एक दंता ग्रुप द्वारा आयोजित विशाल सातवा चल समारोह आयोजित किया गया सर्वप्रथम गणपति गजानन की विशालकाय प्रतिमा बग्गी पर विराजित थी फिर डोलमें विराजित भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक मूरत तीसरी कतार में डीजे साउंड पर भीली लोक गायक विक्रम चौहान एवं विरल टिल्गर द्वारा अपने गायन की आकर्षक प्रस्तुति तत्पश्चात जिले की विशेष पहचान पाए जाने वाले भगोरिया नृत्य दल द्वारा आकर्षक प्रस्तुति देते हुए बच्चों एवं युवाओं को अभिभूत कर देने वाले मिकी माउस छोटा भीम डोरेमोन की गुजरात पार्टी आकाश में उड़ते ड्रोनकैमरे द्वारा तपती धूप में ठंडक का अहसास कराते हुए चलना उज्जैन की कंबाइन तोप द्वारा पुष्प वर्षा एवं एक ही परिधान में अपनी सेवा एवं नृत्य करते हुए एक दंता ग्रुप के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष जोश एवं उल्लास देखते ही बन रहा था आज सुबह से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तों का आना प्रारंभ हो चुका था जो ठीक 12:00 बजे तक विशाल जनसमूह में तब्दील होता हुआ श्री राम जी मंदिर भगोर पर आयोजित महा आरती मैं सम्मिलित होते हुए चल समारोह का आगाज प्रारंभ हुआ जो कड़कती हुई धूप को चीरता हुआ भक्ति से सरोवर नृत्य करते हुए भगवान के जयकारे करते हुए पूरे सदर बाजार भगोर में भ्रमण करते हुए तेजल चौराहा तेजाजी मंदिर पर पहुंचा जहां पर भगवान गजानन एवं झूलेलाल की आरती की गई चौराहे पर विशेष गरबा रास आयोजित किया गया इसी बीच भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया जिला महामंत्री प्रवीण जी सुराणा राणापुर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंदा अजनार जिला पंचायत सदस्य मैग्जी अमली यार प्रकाश राठौर विलियम भाबोर धनाजी बुंदेला द्वारा चल समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह एवं बाहर से पधारे सभी कलाकारों एवं एकदंता ग्रुप भगोर के द्वारा अभिवादन कि
किया गया तत्पश्चात चल समारोह झाबुआ रोड पर स्थित है बड़ी नदी पर लगभग 6:40 बजे पहुंचा जहां पर भगवान की आरती कर भगवान को नहलाया गया एवं भगवान गजानंद को नदी में प्रवाहित किया गया भगवान गजानंद को डोल ग्यारस के दिन विसर्जित करना गांव की पौराणिक रीति अनुसार किया l गया गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ आल की के पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ प्रसाद वितरण किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.