ड्रग्स परिवहन करते हुए युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 लाख रुपए की अवैध मादक पदार्थ सहित 2 गिरफ्तार

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk 

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के सेवन व बेचने पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। 

इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे दिनांक 15.10.2024 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थांदला की और  से एक ब्लैक कलर की हिरो एक्स पल्स मो.सा. से एक व्यक्ति झाबुआ तरफ आ रहा है। जिसने ब्राउन शुगर एक थैली मे छुपा रखी है। 

सूचना पर विश्वास कर त्वरित कार्यवाही करते एक आरोपी शाहिद को घेरा-बंदी कर पकडा, जिसके पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 854/2024 धारा 8/21 NDPS Act 1985 का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।

गिरफ्तार आऱोपीः-

1 शाहिद पित गुलशेर खान निवासी कोठडी, जिला प्रतापगढ  राजस्थान।

2 काला उर्फ निक्की पिता कमल मारू निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी।  

जप्त मश्रुका-

ब्राउन शुगर वजनी 30 ग्राम किमती 3,00,000 रूपये।

एक मोटर साईकिल बिना नम्बर की किमती 1,00,000 रूपये। सराहनीय कार्य – 

निरी.आर.सी.भास्करे, उनि नरेन्द्रसिंह राठौर, आरक्षक भलसिंह,अर्जुन, केदार, नवदीप, शुभम, मनीष पटेल  का रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.