झाबुआ। डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 125वींजयंती के अवसर पर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलन कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता, सीईओ जिपं अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे, वनमण्डला अधिकारी राजेश खरे एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुधीर जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर सामाजिक समरसता की शपथ ली गई एवं प्रतिभावन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम उदय से भारत उदय गीत की रिकार्डिग सुनाई गई एवं इसे सभी अधिकारी कर्मचारी मोबाइल के कालर टयून के रूप में प्रयोग करे एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ.अरूणा गुप्ता ने बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालकर सभी को समसरता का भाव रखने को कहां साथ ही कलेक्टर ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान पर विचार व्यक्त किए। सुधीर जैन द्वारा समाज में व्याप्त छूआछूत, ऊंच-नीच की प्रथा समाप्त होने एवं शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार की समझाइश दी। समाज के हर वर्ग को समान अधिकार हो एवं जिस वर्ग के लोग अधिक ऊंचाई पर हो वह अपने निचे के लोगो को उपर लाने का निरंतर प्रयास करे। जिससे सामाजिक समरसता को बढावा मिलेगा। सीईओ अनुराग चौधरी द्वारा बाबा साहब के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एएसपी सीमा अलावा द्वारा आव्हान किया गया कि कोई भी पीडि़त व्यक्ति की आवाज को हम सुने एवं उसे अतिम रूप से न्याय दिलाने के लिये कृत संकल्पित रहे। जिला परिवहन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर द्वारा भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
Trending
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया