झाबुआ लाइव के लिऐ राजेंद्र गोयल (जिला व्यापारिक संवाददाता ) की एक्सक्लुसिव रिपोट॔ ॥
मध्यप्रदेष मंडी बोर्ड प्रबधंक के आदेषानुसार इन्दौर सभांग मंडी उपनिरक्षक प्रवीण वर्मा जिलो की मंडीयो का निरक्षण किया साथ ही जिला मुख्यालय झाबुआ मे गुरूवार को षाम 6 बजे मंडी सचिवो, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व्यापारी प्रतिनिधी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष एंव व्यापारीयो की बैठक ली। व्यापारीयो की समस्या सुनते हुए उनसे अनुरोध किया झाबुआ,थादंला, पेटलावद मंडी प्रागंण मे पुर्ण व्यवस्था है। आप मंडी मे ही माल क्रय-विक्रय करे। व्यापारी को किसी भी प्रकार परेषानी नही आने देगे। बैठक मे व्यापारी प्रतिनिधी अषौक नागौरी मनोज संघवी, संदीप नैताजी, अतिंम वागमल, षैलेन्द्र मेहता, प्रितेष जैन, मयंक राठी, प्रविण तुवरिया, श्रैणिक गादिया (काकाजी) जिले के समस्त व्यापारी उपस्थित थै।
18 मई से मंडीया चालु करे
झाबुआ जिले के तीनो मंडी सचिव झाबआ उत्सवलाल गुप्ता,पेटलावद लक्ष्मीकांत ठाकुर, थांदला प्रभाकर भिंडे सख्त चैतावनी देते हुए कहा की मंडी प्रांगण मे ही क्रय-विक्रय किया जाए जो व्यापारी मंडी मे व्यापार करने नही आता है। अपने प्रतिष्ठान ने व्यापार करते पाया जाता है तो व्यापारी के खिलाफ नियातानुसार कंडी कार्यवाही की जाए।
व्यापारीयो ने दी सहमति
जिले सभी व्यापारीयो ने डी.एस के अनुरोध पर मंडी प्रांगण मे व्यापार करने की सहमति देते हुए मंडी को सहयोग करने का आष्वासन दिया। डीएंस द्वारा व्यापारी को किसी प्रकार परेषानी नही आने दी जायेगी यदी कोई परेषानी आती है तो मे आपके लिये आधी रात को तेयार हु। सभी व्यापारीयो को अपना मोबाईल न. लिखवाया।
राणापुर उपमंडी का निरक्षण किया
मंडी अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल , व्यापारी प्रमिनिधी अषौक नागौरी द्वारा डीएस को राणापुर उपमंडी की दुर्दषा देखने के लिये राणापुर लाये डीएस ने पुरा उपमंडी प्रांगण का निरक्षण करते हुए मंडी सचिव को प्रागण झाडिये एंव आफिस ंएव गोदाम को रिपेयर कराने का कहा। व्यापारीयो की मांग पर व्यापारी को मंडी नियमानुसार भु-खंड आवाटंन करने की प्रक्रिया करने को कहा।