डिप्लोमा इंजीनियर्स ने आंदोलन के आठवे दिन निकाली बाइक रैली

0

झाबुआ। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ के बैनर तले जिले के सभी अभियन्ता गुरूवार को 10वे दिन अवकाश पर रहे। जिला समिति के सचिव सुरेश बाबु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कलेक्टोरेट से बाहन रैली निकाली गई जो राजगढ़ नाका, राजवाड़ा होती हुई बस स्टैंड से जिला अस्पताल पहुंची जहां डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा किया गया। कलेक्टर सक्सेना द्वारा इस पुनीत कार्य की सराहना की गई तथा इसे मानव सेवा का प्रकल्प बताया। इस अवसर पर जिले के सभी अभियन्तागण उपस्थित थे।

जिला चिकित्सालय मे जाकर किया रक्तदान

रक्तदान करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभागीय समिति, अध्यक्ष जिला समिति सावन गोसले, सचिव सुरेश बाबू शर्मा,कोषाध्यक्ष शिल्पा सोलंकी, संघर्ष समिति अध्यक्ष महेश कर्दम, डीसी अग्रवाल, आनंद तिवारी, आशुतोष मल्होत्रा, संदीप मेडा, विजय पाठक, लक्षमण वारिया, करण डामोर, शैलेन्द्र पटेल, पंकज भूरिया, महेश कर्दम, माइकल डोडियार, रवीन्द्र कुमार रावत, दिलीप भूरिया, आरएस पटेल, पवन गुप्ता, व्हीके चौहान, जीएस अहिरवार, मनोज राय, अमन कर्दम, बहादुर खराड़ी, राजेश वाकडे, करण सिंह डावर, राकेश पटेलिया, मेघना यादव आदि शामिल थे। रैली में सभी इंजीनियर शामिल हुए । कार्यक्रमके प्रारम्भ मे समस्त इंजीनियर्स द्वारा कलेक्टर कार्यालय से वाहन रेली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अस्पताल पहुंची एवं वहां फिर रक्तदान किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.