ठग गिरोह की महिलाएं क्षेत्र में सक्रिय, लाखों के सोने-चांदी के आभूषण ठगकर हुई फरार

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

पिटोल में पिछले चार-पांच दिनों से पिटोल व आसपास गांव में ठगी करने वाली महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय हुआ। इन गिरोह की महिलाओं को अपने काम में सफलता भी मिल गई और लाखों रुपए की सोना-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई। पिटोल में पिछले दिनों से कुछ महिलाएं नए बर्तन लेकर इनाम देने के बहाने अशिक्षित एवं शिक्षित महिलाओं को इनाम का लालच देकर शातिर अंदाज में अपनत्व की बातें बोलकर सुबह पहले किसी के बर्तन के खरीदी के एवज में उसके साथ ही नाम देती थी फिर दोपहर को वापस चांदी के गहने को मोबाइल पर फोटो भेजकर विदेश में डिजाइन भेजेंगे। इस डिजाइन के बदले में आपको इनाम मिलेगा इस प्रकार की बातें कर घर से महिलाओं से चांदी के आभूषण ले जाकर वापस 2 घंटे बाद वही गहने और कुछ नगद राशि हजार 500 के नोट और एक बड़ा बर्तन इनाम के लिए जिस महिला से गहने लिए उसे देती थी, उसके मन में लालच पैदा करती थी उस ग्रहणी महिला को विश्वास हासिल कर से दूसरी बार सोने के आभूषण के बदले भारी नकद राशि एवं बर्तनों का लालच देकर पिटोल से कई मोहल्ले की महिलाओं को शिकार बना कर फरार हो गई, जब कल ठगी करने वाली महिलाएं काफी इंतजार के बाद ले जाए और सोने चांदी के आभूषण एवं इनाम लेकर वापस नहीं लौट आई तब जाकर मामला प्रकाश में आया कि गांव में ठगी करने वाली महिलाएं कई महिलाओं को चूना लगाकर फरार हो गई। कई परिवार की महिलाएं के नाम सामने आए हैं परंतु अभी भी कई महिलाएं ठगी का शिकार महिलाएं है अपना नाम नहीं बता रही है जो महिलाएं ठगी का शिकार हुई है उनके परिवार वाले राणापुर, मेघनगर, जोबट, पारा आदि गांव में ठगी करने वाली महिलाओं को खोजने के लिए निकले हैं। इस घटना में पीडि़त महिलाओं के परिवार वाले ने वालों ने पुलिस चौकी पर आवेदन दिया है, जो परिवार में ठगी हुई है अत्यंत गरीब परिवार से हैं जिसमें बस स्टैंड के पीछे रहने वाली लीलाबाई गहलोत से सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, सोने की चेन, चांदी के पायल एवं घरेलू बर्तन, पीतल के घरेलू बर्तन भी ले गई। वही पारी मुकेश मकवाना के यहां से चांदी के कड़े चांदी की पायजेब सोने के टॉप्स संजय मकवाना के यहां से चांदी के कड़े निलेश माली एवं पाईजा पंचाल के यहां से सोने के मोती सोने के टॉप्स चांदी की पायल के बर्तन वही सुशीला बेन के यहां से सोने की चेन ले गई। जब मामला उजागर हुआ है तो कई महिलाएं इसका शिकार हुई है, नाम बताने से हिचकी चाहिए अगर पुलिस प्रशासन समय रहते ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसे वरना कई गरीबों के यहां इस प्रकार की ठगी हो जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.