ट्रैफिक पुलिस व निर्भया टीम ने ग्रामीण महिला-पुरुषों को सुरक्षा के नियम समझाकर पालन का दिलाया संकल्प

0

कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
झाबुआ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस व निर्भया टीम द्वारा जिले के प्रमुख नगर केंद्रों पर हाट बाजार में यातायात नियमों का पालन करने एवं नशामुक्ति अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक जगह जाकर नुक्कड़ सभा आयोजित की जा रहा है। इसी तारतम्य में यातायात उप निरीक्षक आरएस मालवीय व उनकी टीम द्वारा समझाया जा रहा है कि शराब पीकर, तीन सवारी बैठाकर और बिना हेलमेट के बाइक न चलाए। साथ ही जीपों, मैजिक, टेम्पो या अन्य यात्री वाहनों में सवारी लटकाए। उन्होंने कहा कि अगर आप सही तरह से नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटना नहीं होगी और आपके परिवार को भी परेशनियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही निर्भया प्रभारी अनिता पंवार ने महिला सशक्तिकरण हेतु महिला में जागरूकता लाने के लिये भी अपनी बात कही महिलाओं को समझाया अपने हक के लिये लड़े एवं परिवार को अपनी समझदारी से चलाए बेटियो को पढ़ाये सैकडों ग्रामीणों ने महिला पुरुष ने पुलिस अधिकारियों की समझाइश को ध्यान से सुना भविष्य में उन पर पालन करने का संकल्प भी लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.