ट्रेस मोबाइल सेल ने गुम हुए 27 मोबाइल को किया ट्रेस, एसपी ने कंट्रोल रूम में बुलाकर सभी आवेदकों को सौंपे मोबाइल

0

 

विपुल पंचाल, झाबुआ
रविवार को एसपी महेशचंद जैन ने ट्रेस मोबाइल सेल द्वारा विगत दिनों में 27 लोगों के गुम हुए मोबाइलों ट्रेस कर उन्हें सौंपा। आवेदकों ने अपने मोबाइल गुम होने की सूचना पुलिस को दी थी और उसके बाद से ही ट्रेस मोबाइल सेल ने मोबाइलों का पता लगाया और गुम हुए मोबाइलों को उन तक पहुंचा जिनमें कालूसिंह मावी का मोबाइल 2 जनवरी को गुम हुआ था, तो सेलेस्टीन खडिया का मोबाइल 3 जनवरी, राकेश डामर का मोबाइल 2 जनवरी को रात्रि गश्त करते हुए गुम हुआ। दशरथ नलवाया, हिमांशु परमेश्वर लालजी गुप्ता, भावेश पिता सूरेन्द्रसिंह बामण निवासी रंभापुर, लल्लूसिंह का मोबाइल अगराल थांदला में खो गया था। दिलीप कटारा का मोबाइल 1 फरवरी, मुकेश देवल का मोबाइल पारा में गुम हुआ, रेवन पिता मांगू भूरिया का मोबाइल रानापुर में, भुपेन्द्र कुमार पिता रामनिवास व्यास का मोबाइल लोकेन्द्र टाकिज रतलाम में कही गुम हो गया। आरक्षक रामकुमार यादव थाना कोतवाली झाबुआ मोबाइल 9993847274 19 मार्च को झाबुआ में कही गुम हुआ, राजीव पिता बाबु परमार का मोबाइल 20 मार्च को देवीगढ थांदला में कही गुम हो गया। महेन्द्र कुमार पिता श्यामलाल सोनी निवासी काकनवानी का मोबाइल 27 मार्च को थांदला से गुम हो गया, रोशन पिता लक्ष्मण बाबुरिया रम्भापुर का मोबाइल मेघनगर में, बृजनंदन शर्मा प्राचार्य एवं बीईओ मेघनगर निवासी रेल्वे फाटक के पास रम्भापुर 3 अप्रैल को को मेघनगर में कही गुम हो गया। सुनील डामोर 5 अप्रैल को को झाबुआ में, जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री का मोबाइल झाबुआ में, श्वेता जमरा का मोबाइल 8 मई को झाबुआ में, सादिक खान का मोबाइल 6 अक्टूबर 2017 को गुम हुआ, राकेश पिठवा का मोबाइल राणापुर, में प्रेमसिंह रावत का मोबाइल जोबट में गुम हुआ, गमना भूरिया का मोबाइल मेघनगर में, मनुसिंह परमार का मोबाइल राणापुर में, अमित कुमार का मोबाइल मेघनगर में, आर्थन व्यास का मोबाइल मेघनगर में तो वही कविता कलेशिया चैतन्य मार्ग उदयपुरिया झाबुआ का मोबाइल 26 दिसंबर को झाबुआ से कही गुम हो गए। गुम मोबाइल ट्रेस कर पुलिस अधीक्षक झाबुआ महेशचंद जैन द्वारा आवेदक मोबाइल मालिकों को कंट्रोल रूम झाबुआ में बुलाकर उन्हें सौंप दिए गए जिसके बाद मोबाइल मालिक ने एसपी व पुलिस टीम का आभार माना।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.