टप्पा तहसील फिर से शुरू होने पर ‘जयस’ नायब तहसीलदार हाड़ा का पुष्पमालाओं से किया स्वागत

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
पिछले लंबे समय से बंद पड़ी टप्पा तहसील को लेकर जयस द्वारा विगत दिनों जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सक्सेना को आवेदन देकर इसे शीघ्र शुरू करने की मांग रखी गई थी। जयस ने अपने आवेदन में कहा था कि टप्पा तहसील के बंद होने से ग्रामीणों को छोटे से छोटे कार्य हेतु थांदला जाना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ समय की बर्बादी भी होती है। जयस के उक्त आवेदन और उसमें बताई गई ग्रामीणों की समस्याओं को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार केशरसिंह हाड़ा को भेजकर बंद पड़ी टप्पा तहसील को पुन: चालू करवाया। टप्पा तहसील कार्यालय हफ्ते में तीन दिन गुरुवार-शुक्रवार ओर शनिवार को खुला रहेगा। अभी कम्प्यूटर आदि संसाधनों की कमी के चलते सभी कार्य यहां पूर्ण नहीं हो सकेंगे। आवश्यक संसाधनों की पूर्ति होते ही टप्पा तहसील से संबंधित सारे कार्य यहां संपन्न होंगे। साथ ही कार्यालय भी सुचारू रूप से प्रतिदिन खुलेगा। टप्पा तहसील के पुन: शुरू होने पर जयस कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार हाड़ा का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। उक्त जानकारी जयस कार्यकर्ता मनोहर बारिया ने देते हुए बताया कि आगे भी जयस ऐसे ही क्षेत्रवासियों की समस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान करवाने हेतु तत्पर रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.