कुं हर्षवर्धन सिंह परिहार @ राणापुर
झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया के ग्रह ग्राम राणापुर तहसील के मोरडूंडिया की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर एक हादसा हो गया। कक्षा 10 वी के कक्ष में पढ़ाई चल रही थी उसी दौरान छत का प्लास्टर का एक हिस्सा गिर गया जिसके चलते एक छात्रा घायल हो गई। छात्रा का प्राथमिक इलाज किया गया है।
