झाबुआ लाइव की खबर का असर : ग्राम पंचायत ने वसूली की बंद, दुकानदारो ने माना आभार

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
विगत मार्च से ग्राम पंचायत सरपंच जिला प्रसाशन की नाक के नीचे रोजाना छोटे छोटे सब्जियों लेकर आने वाले गरीब ग्रामीणों से कच्ची रसीद देकर पैसे वसूली की जा रही थी। जिसकी खबर 10 मई को झाबुआ-अलीराजपुर लाइव में प्रकाशित होते ही जिम्मेदार अमला हरकत में आया व इस वसूली पर रोक लगा दी। बगैर प्रस्ताव, बगैर ठेके की नीलामी कल रविवार को जन समस्याओं को देखते हुए खबर लगते ही ग्राम पंचायत सरपंच सावन मारू ने ताबड़तोड़ पंचो को फोन कर आज प्रस्ताव बनाने की बात कहीं। विधायक मुकेश पटेल ने भी फोन कर मामले को दिखवाने की बात कही थी। इस बारे में कुछ समाज सेवियो ने आरोप लगाते हुए कहा कि 20 से 30 रुपये की सब्जी लाने वाले गरीब ग्रामीणों से कुछ चंद घंटो के पैसे वसूलने वाले जनप्रतिधि का संरक्षण प्राप्त है, जिससे यह हो रहा था। ग्रामीण दुकानदार ललिता महेंद्र माली गट्टू माली ने बताया कि मार्च माह से हम जैसे छोटे व्यापारियों से 30 से 40 रुपये वसूलते थे प्रत्येक दुकान से रसीद देकर 10 रुपये बड़ी दुकान वालो से 20 से 30 रुपये लेते थे जिससे हम लोगो सरपंच सहित जिला प्रसाशन को भी बताया था पर कोई कार्रवाई नही हुई थी। जनसमस्या उठाने व इस हुई त्वरित कार्रवाई पर आदिवासी समाज अध्यक्ष नवलसिंह मण्डलोई ने भी झाबुआ/अलीराजपुर लाइव का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.