झाबुआ में होगा ब्रह्म ज्ञान आत्म कल्याण शिविर, आमंत्रण पत्रिका का विमोचन, घर-घर जाकर देंगे कार्यक्रम का न्योता

0

झाबुआ डेस्क। अंबा पैलेस में त्रि दिवसीय ब्रह्म ज्ञान आत्म कल्याण शिविर दिनांक 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक परम पूज्य राजन स्वामी श्री प्राणनाथ ज्ञानपीठ सरसावा के सानिध्य में आयोजित किया जाना है। जिसकी आमंत्रण पत्रिका विमोचन की गई। 

इस दौरान श्री प्राणनाथ ज्ञानपीठ सरसावा से आचार्य श्री सूर्य प्रताप जी, आचार्यश्री विजयजी, पूर्व सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी, श्रीमती डामोर, नीरज राठौर जी, श्री निजानंद सेवा समिति झाबुआ, एवं दाहोद जिले के सुंदर साथ उपस्थित रहे जिसमे करीब 300 सुंदरसाथ की उपस्थिति में आज से झाबुआ शहर कि प्रत्येक कॉलोनी में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रिका देकर इस कार्यक्रम  तैयारियां शुरू हो गई है। 

जनवरी के अंतिम सप्ताह में यह कार्यक्रम झाबुआ शहर के अंबा पैलेस परिसर में रहेगा जिसमें श्री प्राणनाथ सरसावा से परम पूज्य राजन स्वामीजी, डॉ प्रवीण बत्रा जी  UK , ज्योत्सना बहन राजकोट से आ रहे हैं तारतम ज्ञान क्षर, अक्षर,अक्षरातित की पहचान के लिए शास्त्र आधारितब्रह्म ज्ञानचर्चा सतसंग का कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें संपूर्ण धर्म शास्त्रों के अनुसार एक पूर्ण ब्रह्म परमात्मा कौन है कहां है और कैसा है इस परम तत्व को जानने के लिए ही मनुष्य का जन्म हुआ है क्या हे मानव तन का परम लक्ष्य इस आध्यात्मिक ब्रह्म ज्ञान को समझने के बाद ही इस भवसागर रुपी संसार से छूट सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.